उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स अपनी कार से ऑफिस के लिए निकला. मगर अचानक उसने अपनी कार को साइड में किया और कार बंद की. इसके बाद वह कार में ही बेसुध हो गया.
जब काफी देर तक शख्स कार के शीशे के सहारे बेसुध पड़ा रहा तो लोगों की नजर कार की तरफ पहुंची कार के पास पहुंचे लोगों ने कार खोलने और अंदर बेसुध पड़े शख्स को जगाने की काफी कोशिश की. मगर कुछ देर बाद ही लोग पूरा मामला समझ गए और उन्होंने पुलिस को फोन कर दिया. दरअसल कार के अंदर शख्स की मौत हो चुकी थी.
माना जा रहा है कि कार डाइव करते-करते उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया और पलभर में ही उसकी जान चली गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. कार चलाते हुए शख्स की मौत कैसे हुई? इसका पता लगाया जा रहा है.
फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले प्रमोद यादव प्रयागराज के गंगापार हंडिया के ऊपरदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट पद पर तैनात थे.
उन्होंने प्रयागराज झूसी इलाके के मुंशी का पूरा गांव में एक कमरा किराए पर ले रखा था. वह हर दिन वह अपने कार्यालय जाने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल करते थे और तय समय पर अपने कार से हंडिया के सामुदायिक केंद्र में जाने के लिए निकल जाते थे.
इसी बीच कल यानी 15 मई के दिन प्रमोद यादव अपनी गाड़ी से अपने दफ्तर के लिए निकले. जैसे ही वह अपनी कार लेकर झूंसी-सोनौटी के रास्ते पर पहुंचे, तभी उनको कुछ समस्या हुई. माना जा रहा है कि उन्होंने गाड़ी सड़क किनारे लगा ली. इस दौरान आस-पास लोग भी खड़े थे. मगर किसी को कुछ समझ नहीं आया.
अचानक लोगों की नजर पड़ी की गाड़ी में बैठे शख्स गाड़ी के शीशे की तरफ बेसुध हाल में पड़े हुए हैं और कोई हलचल नहीं हो रही है. तभी लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की, तब तक प्रमोद यादव की मौत हो चुकी थी.
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
बता दें कि कार में मौत की बात पूरे इलाके में आग की तरह फ़ैल गई. आस-पास के लोगों का कहना है कि प्रमोद यादव के सीने में कुछ दर्द सा महसूस हुआ.
उसके बाद ही उन्होंने गाड़ी सकड़ किनारे रोकी. बता दें कि पुलिस ने गाड़ी की जांच की है. शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम भी करवाया जा रहा है. इसके बाद ही मौत के असल कारण का पता चल पाएगा.