उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हुआ बड़ा हादसा सड़क किनारे सो रहे एक परिवार पर बालू लदा ट्रक पलट, 8 की मौत

SHARE NEWS

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आपको बता दें कि यहां सड़क किनारे झोपड़ी में रह रहे एक परिवार पर बालू लदा ट्रक पलट गया।

ट्रक हटाकर नीचे दबे लोगों को जब निकाला गया, तब तक चार बच्चों समेत आठ की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि ट्रक गंगा किनारे से बालू खनन कर हरदोई की तरफ जा रहा था.

अधिक बालू होने के कारण ट्रक मोड़ पर पलट गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को किसी तरह निकलवाया, लेकिन एक बाची को छोड़कर सभी की मौत हो हो चुकी थी. हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है

डीएम ने ये बताया

हरदोई के डीएम एमपी सिंह ने बताया, “रात में एक ट्रक कानपुर की तरफ से सफेद बालू लेकर हरदोई की ओर जा रहा था.

ट्रक अनियंत्रित होकर रात में करीब 1:30 बजे के आसपास पलट गया. सड़क के किनारे कुछ लोग सो रहे थे, जिनपर यह ट्रक पलटा. आठ लोगों की डेथ हुई है.

एक छोटी सी बच्ची घायल हुई है. ट्रक ड्राइवर पकड़ा गया है और आगे की पूछताछ की जाएगी कि यह दुर्घटना कैसे हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version