चंदौली में हुआ हादसा बेकाबू वाहन गोमती समेत स्कॉर्पियो को मारी टक्कर दो की हुई मौत चार लोग घायल।

SHARE NEWS

चंदौली जिले के साहूपुरी पड़ाव मार्ग पर चौरहट गांव के समीप सोमवार को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे गुमटी में घुस गई। इसके बाद रोड के किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को टक्कर मारते हुए पलट गई। वाहन की चपेट में आने से मड़ई के बाहर बैठे किशोर और अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में दो को जिला अस्पताल जबकि दो को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

यह है मामला

साहूपुरी से चार पहिया वाहन में सवार होकर चार युवक पड़ाव की ओर आ रहे थे। तेज रफ्तार गाड़ी चौरहट के समीप पहुंचा ही थी कि बेकाबू होकर बाएं तरफ स्थित गुमटी को तोड़ते हुए सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो में टक्कर मारते हुए पलट गई।

इस घटना में गुमटी के बाहर बैठे छह लोग चपेट में आ गए। घटना में बृज मोहन (50) और गोलू (12) की मौत हो गई। वहीं गोलू के पिता भरत (40) सहित चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वाहन सवार युवकों को भी हल्की चोटें आईं। मौके पर चीख-पुकार सुनकर जब तक लोग पहुंचते गाड़ी सवार किसी तरह निकलकर भाग खड़े हुए। सूचना पाकर जलीलपुर पुलिस, मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से वाहन को सीधा किया गया। गाड़ी में शराब की बोतलें नमकीन के पैकेट आदि मिले हैं। इससे आशंका है।

कि गाड़ी सवार नशे में धुत रहे होंगे। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर एसडीएम विराग पांडेय सीओ अनिरुद्ध सिंह, मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर आदि भी पहुंच गए। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बेकाबू वाहन की चपेट में आने से दो की मौत हुई है जबकि चार घायल हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना करने वाले वाहन को जब्त किया गया है और वाहन सवारों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version