वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के नियार गांव में बगीचे में मंगलवार को भीषण आग लगी। जिसके बाद गेहूं की फसल बचाने के लिए किसान मौके पर जुटे रहे। आग जंगल में पूरी तरफ फैल चुकी है। तेज हवा के चलते सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए।
इस बीच किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए बाल्टी में पानी लेकर दौड़ते रहे। आग इतनी भीषण है कि लपटों को देख ग्रामीण दहशत में हैं। आग की लपटों को देख लोग दहशत में हैं। मौके पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी गई है। जल्द ही टीम मौके पर पहुंच सकती है।