बलिया स्थित मैनापुर मोड़ के पास बाइक व पिकअप की आमने-सामने टक्कर से यूवक की मौत पुलिस जांच में जुटी

SHARE NEWS

बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चेतन किशोर गांव स्थित मैनापुर मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह बाइक व पिकअप की आमने-सामने टक्कर में बाइक पर सवार महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी सूर्य प्रकाश उर्फ सूरज ( 27) पुत्र ओमप्रकाश शुक्रवार की सुबह अपने भाई चंद्र प्रकाश उर्फ मंटू के साले अभय की पत्नी किरन (निवासी साहूडीह बड़सरी थाना बांसडीह रोड) को बाइक से परीक्षा दिलाने के लिए मर्यादपुर मऊ ले जा रहा था।

वह चेतन किशोर गांव स्थित मैनापुर मोड़ के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी। इससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं सूर्य प्रकाश व किरन गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया। चिकित्सक ने सूर्य प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। किरन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया।

सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल ने पिकअप वाहन व चालक को अपने कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जैसे ही घटना की जानकारी गांव के लोगों व परिजनों को लगी पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों सहित गांव के सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए।

सूर्य प्रकाश के पिता ओमप्रकाश पंजाब के जलालाबाद में बीएसएफ में एएसआई पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर घर आए थे। पुत्र की मौत के बाद से ही ओमप्रकाश व मां कुसुम देवी का रोते-रोते बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version