वाराणसी करप्शन टीम ने गाजीपुर सादात थाने के दरोगा को 25 हजार का रिश्वत लेते पकड़ा।

SHARE NEWS

गाजीपुर जिले में एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के सादात थाने के दरोगा आफताब आलम को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए थाना परिसर से ही मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा निवासी संजय यादव का आरोप है। कि वह थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के कहने पर दरोगा को रिश्वत दे रहे थे। एंटी करप्शन टीम के थानाध्यक्ष और दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह है मामला।

आरोप है कि संजय यादव की स्विफ्ट कार 23 फरवरी को लावारिस हालत में सादात थाने में मिली थी। दरोगा ने संजय यादव से रिपोर्ट लगाने के लिए अपने व थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के नाम पर पैसे की मांग की। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन से की।

जिस पर टीम मंगलवार की दोपहर 1.33 बजे योजना के मुताबिक थाने पहुंची और 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दरोगा आफताब अहमद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दरोगा मीर्जापुर के चुनार क्षेत्र के सरैया सिकंदरपुर का मूल निवासी है। टीम के प्रभारी नीरज सिंह ने बहरियाबाद थाने में दरोगा व थानाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version