अमेठी में सोमवार को केंद्रीय मंत्री समिति ईरानी के रोड शो के दौरान भाजपा और कांग्रेस का हुआ आमने-सामने टक्कर पुलिस ने संभाली स्थिति

SHARE NEWS

अमेठी में सोमवार को केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन ईरानी के नामांकन के लिए आयोजित किए गए रोड शो के दौरान भाजपा व कांग्रेस समर्थक आमने -सामने आ गए। दोनों पक्षों ने नारेबाजी की। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला।

दरअसल, गौरीगंज में भाजपा कार्यालय से रोड शो निकला। रोड शो गौरीगंज शहर से होते हुए जैसे ही बस स्टेशन तिराहे से आगे बढ़कर मुख्यमार्ग से होते हुए जा रहा था तभी भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। दोनों अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। यह देख पुलिस ने तत्काल लोगों को अलग किया।

एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी का कहना है कि दोनों पार्टियों के समर्थकों में नारेबाजी की जानकारी हुई है। वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन ईरानी व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगातार तीसरी बार अमेठी लोकसभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

रोड शो करते हुए सांसद का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके पति जूबिन ईरानी समेत कई अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version