मऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू ट्रक में लगी भीषण आग जानिए पूरा मामला।

SHARE NEWS

मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के शमसाबाद से गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह प्लाई से भरे ट्रक का अगला पहिया फट गया। जिससे ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया। कुछ ही क्षण में ट्रक में आग लग गई।

गनीमत रही कि ट्रक में आग लगते ही चालक और परिचालक दोनों वाहन से बाहर कूद गए। जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। दोनों को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार हरियाणा से प्लाई लादकर एक ट्रक पटना की तरफ जा रहा था। अभी वह रानीपुर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शमशाबाद के पास पहुंचा था कि अचानक ट्रक का अगला टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और उसमें आग लग गई।

देखते ही देखते ट्रक धू- धू कर जलने लगा। इस बीच चालक और खलासी बाल- बाल बच गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष कंचन मौर्या मौके पर पहुंचीं और दोनों घायलों को रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। साथ ही करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। इस दौरन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के एक लेन पर यातायात प्रभावित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version