सोनभद्र जिले के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थित एनसीएल कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय के पास बुधवार रात ट्रेलर में बाइक घुसने से डिप्लोमा कर रहे छात्र की मौत हो गई। हादसे का कारण ट्रेलर चालक द्वारा अचानक वाहन को घुमाना बताया जा रहा है। वहीं हादसे में घायल दो युवाओं की स्थिति गंभीर बनी है। घटना से नाराज ग्रामीण गुरुवार सुबह एनसीएल बीना के जीएम आवास के सामने धरने पर बैठ गए और मृतक आश्रित को मुआवजे के साथ ट्रक व ट्रेलरों को सड़क से इतर पार्किंग की व्यवस्था की मांग करने लगे। इसके चलते कोल प्रबंधन के अधिकारियों में खलबली मच गई।
यह है पूरा मामला
एनसीएल बीना कोयला क्षेत्र से रोजाना सैकड़ों ट्रक व ट्रेलर कोयला लेकर निकलते हैं। ये मुख्य मार्ग पर खड़े होते हैं। इसी के चलते दुर्घटनाएं होती हैं। बुधवार रात में हादसे के चलते ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज ग्रामीण एवं मृतक के परिवार के लोग ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई, ट्रेलर पार्किंग व्यवस्था एवं मुआवजा की मांग को लेकर गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे बीना महाप्रबंधक आवास पहुंच गए और धरने पर बैठ गए।
ये हुई घटना
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात आसपास बाइक सवार तीन युवक बीना से कोहरौलिया के तरफ आ रहे थे। जैसे ही कृष्णशिला महाप्रबंधक कार्यालय के पास पंहुचे, उसी समय आगे चल रहे ट्रेलर चालक ने अचानक वाहन को घुमा दिया। इसके चलते बाइक सवार ट्रेलर के पिछले हिस्से में भिड़ गया। हादसे की सूचना पर पुलिस एवं आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायल युवकों को बीना के अटल अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सभी को एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान चंदन (18) पुत्र शिव प्रसाद, निवासी जवाहर नगर घरसड़ी की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राहुल पटेल (24) को वाराणसी रेफर कर दिया गया। इंद्रजीत उर्फ बंटी (20) का इलाज नेहरू अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। घटना को लेकर विस्थापित नेता राजन कुमार, घरसड़ी प्रधान प्रतिनिधि ओम नारायण, कोहरौलिया प्रधान प्रतिनिधि चंदन कुमार, मिसरा प्रधान प्रतिनिधि राम कुमार गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य आकाश, पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश भारती के साथ मृतक परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई, पार्किंग व्यवस्था व मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। पुलिस कोल प्रबंधन के अधिकारियों से बातचीत कर समाधान की कोशिश में जुटी है।