बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा ग्राम पंचायत स्थित नेटुआ बस्ती में रविवार की देर शाम खाना बनाते समय निकली चिंगारी ने पांच परिवारों की 10 झोपड़ी को चपेट में ले लिया।
घटना में भैंस, बकरी, मुर्गे-मुर्गियां के साथ ही घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस और दमकलकर्मियों ने भी काफी मशक्कत की। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने आग की घटना में हुए नुकसान का जायजा लिया।
यह है मामला
रेपुरा गांव स्थित नट बस्ती में खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते वीरेंद्र नट, सुरेंद्र नट, घुनमुन नट, नंदजी व भोला नट की घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया।
इस घटना में एक भैंस, एक पड़िया, छह बकरियां व 12 मुर्गे-मुर्गियां जल गईं। इसके अलावा मोटरसाइकिल, अनाज, कपड़े व नगदी समेत सब कुछ जल कर राख हो गया।
सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व दमकलकर्मियों ने जल रहे पेड़ पर पानी की बौछार कर आग बुझाई। इस दौरान अपने आंखों के सामने अपनी संपत्ति को जलते देख पीड़ित परिवारों की महिलाएं दहाड़े मारकर रोने लगीं। उनकी चीत्कार से लोगों की आखें नम हो गईं।