BHU-CHS Admission: सीएचएस में 347 सीट पर 70 हजार आवेदन एक सीट पर 200 से ज्यादा दावेदार ।

SHARE NEWS

बीएचयू से जुड़े सेंट्रल हिंदू स्कूल (सीएचएस) बॉयज और गर्ल्स में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं में दाखिले के लिए अब तक 70 हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इसमें सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल में 237 सीट और गर्ल्स स्कूल में 110 सीटों पर दाखिले होंगे। इस लिहाज से अब तक एक सीट पर 200 अभ्यथी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अभी आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास दो दिन का और मौका है। ऐसे में संख्या 72 हजार के पार पहुंचने की संभावना है। सीएचएस में दाखिले के लिए हर साल मारामारी जैसे हालात होते हैं। इसमें केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि यूपी के विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं।

बीएचयू स्कूल बोर्ड की देखरेख में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए 20 फरवरी से ही ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हुई है। बीएचयू के प्रवेश परीक्षा पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्रा आवेदन कर रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है। ऐसे में दोनों विद्यालयों में आवेदन की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में हैं। जानकारी के मुताबिक सेंट्रल हिंदू बॉयज के लिए करीब 40 हजार और गर्ल्स स्कूल के लिए तीस हजार आवेदन आए हैं। इसके अलावा कक्षा छह में आवेदन के लिए भी 20 हजार से अधिक ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

पिछले साल आए थे सवा लाख आवेदन

सीएचएस में कक्षा 6 से 11वीं में दाखिले के लिए पिछले साल कुल मिलाकर सवा लाख से अधिक आवेदन आए थे। इसमें कक्षा छह के लिए 39730, नौवीं के लिए47534 जबकि कक्षा 11वीं के लिए 50 हजार आवेदन आए थे। अप्रैल के अंतिम सपताह में प्रवेश परीक्षा करवाई गई थी। इस बार भी तीनों कक्षाओं को मिलाकर आवेदन की संख्या एक लाख के पार पहुंचने के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version