कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दशक से एक ही पटल पर जमे कई बाबुओं का तबादला कर दिया गया है। उन्हें दूसरे पटलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद रेलकर्मियों में खलबली मची है।लखनऊ मंडल के शीर्ष अधिकारियों ने तबादले का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। कैंट स्टेशन पर पार्सल विभाग के कई कर्मियों को बुकिंग और बुकिंग के कर्मियों को पार्सल में भेजा गया है।
एक वर्ष पूर्व 2023 में भी बड़े पैमाने पर तबादला किया गया था, लेकिन स्थानीय विभाग के शाखा अध्यक्षों की मेहरबानी से कागजों पर ही तबादला माना गया। कर्मचारी अपने-अपने पटल पर यथास्थिति में काम करते रहे। हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा, क्योंकि अधिकारियों ने एक अप्रैल के बाद जांच कराने की बात कही है कि तबादले का कितना पालन हुआ।