वाराणसी जिले के कछवां रोड मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के तमाचाबाद स्थित एक ढाबे के पास नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ। यहां एक ट्रक चालक व परिचालक वाहन खड़ी कर खाना खाने के लिए ढाबे में गए। इस दौरान प्रयागराज की ओर से तरबूज लेकर वाराणसी फल मंडी जा रहे मिनी ट्रक ने ढाबे के पास खड़े ट्रक में पीछे से घुस गया।
हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने हादसे के शिकार हुए तीन लोगों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया। जहां कौशांबी जिले के रामपुर बारहवां निवासी अजीत कुमार (40) व लखन (28) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि रमेश पटेल की हालत गंभीर है।
उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद ढाबे पर खाना खा रहे ट्रक चालक व परिचालक वाहन लेकर वाराणसी की ओर भाग निकले। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि हाईवे के किनारे खड़ा ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल की जा रही है।