संत रघुवन नगर स्थित श्री साईं बाबा मंदिर का 14वां स्थापना दिवस रुद्राभिषेक के साथ संपन्न हुआ। रुद्राभिषेक से पूर्व साईं बाबा की विधिवत पूजा अर्चना और आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान पुजारी ने पूजन एवं आरती का अनुष्ठान विधि पूर्वक संपन्न करवाया।
साईं दरबार के 14 वें स्थापना दिवस समारोह के शुभ अवसर पर आयोजित रुद्राभिषेक में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा का दर्शन पूजन किया। इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा व्यवस्थित रूप से लोगों को दर्शन करवाया। वहीं, श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई।
वही शाम की आरती के बाद बच्चों ने बाबा के दरबार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। करीब दो घंटे चले कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बता दें कि हर साल श्री साईं बाबा के स्थापना दिवस पर 4 दिवसीय समारोह के आयोजन किया जाता है।