गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विंदवलिया के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह कुशवाहा 16 मार्च की रात अपने विद्यालय में ही सो रहे थे। आरोप है कि रात 11 बजे विद्यालय की बाउंड्री के ऊपर लगे तार को काटकर एक अनजान महिला अंदरघुस आई। वीडियो के अनुसार, महिला अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुई थी और हाथ में गड़ासा लिए हुए थी।
जिसके आने और जाने का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है। आरोप है कि उसे देखकर डर की वजह से दरवाजा बंद कर चिल्लाने लगे तो महिला शोर सुनकर भाग गई। उन्होंने घटना के संबंध में 17 मार्च को शहर कोतवाली में तहरीर भी दी है और अब अनहोनी की घटना को लेकर भयजदा हैं।इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।