उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री श्री रविशंकर और बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी दशाश्वमेध घाट पहुंचे। जहां उन्होंने गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती में शामिल हुए, मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी भी रहे मौजूद।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र मोमेंटो प्रसाद देकर स्वागत किया। लगभग आधे घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर श्री श्री रविशंकर और बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी मौजूद रहे।
साथ में दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायक सौरभ श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में घाट पर पुलिस बल तैनात रहा। अभिनेता विक्रांत मैसी ने बातचीत के दौरान कहा कि ये मेरा दूसरे घर है। वाराणसी मैं पहली बार नहीं आया हूं। मैं यहां 10 साल से आ रहा हूं।
विकसित भारत के बारे में बात करते हुए कहा कि हम सभी को एक विकसित भारत बनाना है। आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे बढ़ना है। सभी को मतदान करना चाहिए और अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए।