बलिया लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने प्रशासन को दिया खुलेआम धमकी

SHARE NEWS

बलिया लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने शनिवार को जिला प्रशासन को सीधी धमकी दी है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार जनता ने मुझे जिताया तो हमें कोई नहीं रोक पाएगा।

मतगणना में यदि किसी तरीके की धांधली की गई तो वहां से या तो मेरी लाश निकलेगी या कलेक्टर की लाश निकलेगी।

यह है पूरा मामला

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सनातन पांडे सपा बसपा गठबंधन से बलिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार थे। उस चुनाव में उन्हें भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त से लगभग 15000 मतों से हार का सामना करना पड़ा था।

उस समय मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर सपाइयों ने हंगामा किया था। सनातन पांडे का शनिवार को दिया गया विवादित बयान वर्ष 2019 की मतगणना से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि उनके सामने भाजपा से नीरज शेखर और बसपा से ललन सिंह यादव प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

वहीं इस संबंध में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि किसी प्रत्याशी की ओर से अगर इस तरीके का बयान दिया गया है, तो एसपी से मामले की जांच कराई जाएगी और नियमाअनुसार कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *