संत रघुवर नगर स्थित साईं बाबा मंदिर में वार्षिक महोत्सव के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया। पुजारी संजीव घोष ने बताया कि साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
भजन संध्या में दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियांभजन संध्या में स्टार प्लस के धारावाहिक साईं बाबा की मुख्य भूमिका निभाने वाले मुकुल नाग ने प्रस्तुति दी। अभिषेक साईयाँ (शिरडी) और तनुश्री (माननीय प्रधान मंत्री द्वारा सम्मानित) ने गणेश वंदना, में शिर्डी में जाऊं साईं, तुम बिन जिया जाए ना,आज की रात तेरे नाम , दीवाना तेरा, आदि भजनों की प्रस्तुतियों पर भक्त झूम उठे।
भजन संध्या देर रात तक चली उसके बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अनेक श्रोता मौजूद रहे।कार्यक्रम केे तहत बुधवार को सुबह 6:30 बजे से साईं बाबा की पालकी यात्रा संत रघुवा नगर स्थित साईं बाबा मंदिर से निकाली जाएगी।