वाराणसी में गोदौलिया चौराहा से काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर टीका-चंदन लगाने वाले दो व्यक्ति सरेराह भिड़ गए। बीच सड़क पर दोनों में जमकर मारपीट हुई।
इस दौरान किसी तरह दोनों को राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शांत कराया। जिसके बाद पता चला कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को टीका-चंदन लगाने की होड़ में दोनों की कहासुनी हुई। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मारपीट में होने लगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।