जौनपुर जिले के अगहुआ गांव में एक पति ने विवाद के बाद मट्ठा मथ रही पत्नी पर ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
मीरगंज थाना क्षेत्र के अगहुआ गांव निवासी राजेंद्र यादव अन्य भाइयों से अलग होकर एक कमरा बनाकर रहता था। उसके साथ उसकी पत्नी गीता (45) रहती थी।
उसके दो बच्चों की मौत पहले ही बीमारी से हो चुकी है। सोमवार की सुबह पांच बजे गीता मट्ठा मथ रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर राजेंद्र का पत्नी से झगड़ा हो गया। अचानक उसने पास में रखी ईंट से पत्नी पर हमला कर दिया।
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। साथ ही गीता को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी पर हमला करने के बाद राजेंद्र फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था।