संत रघुवर नगर स्थित साईं मंदिर में रविवार से 4 दिवसीय 14वां साईं बाबा वार्षिक महोत्सव शुरू हुआ। इसमें साईं बाबा का फूल और रुद्राक्ष की माला से विशेष श्रृंगार किया गया।
इसके बाद श्री साईं बाबा की सुबह विधि-विधान से पं. संजीब घोष के द्वारा पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने साईं बाबा की पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया। वहीं सुबह 10.30 बजे से श्री साईं सच्चरित्र का पाठ की शुरुआत हुई।
इसमें पूरे दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री साईं सच्चरित्र का पाठ किया। इससे पूरे दिन साईं सच्चरित्र पाठ से बाबा का मंदिर परिसर गूंजता रहा। कार्यक्रम केे तहत मंगलवार को शाम 7:30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है साथ ही महाराष्ट्र , शिरडी, दिल्ली और जयपुर से आए भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे।