वाराणसी स्थित चौबेपुर रजवारी टोल प्लाजा पर यात्रियों व टोलकर्मियों के बीच हुआ बवाल घंटे तक लगी जाम, 12 लोग हुए घायल

SHARE NEWS

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रजवारी टोल प्लाजा पर शनिवार शाम मार्कंडेय महादेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दो वाहनों के टोल टैक्स को लेकर टोल कर्मियों व यात्रियों में मारपीट हो गई।

तोड़फोड़ में केबिन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के 12 लोगों को चोट लगी है। घटना के बाद दो घंटे तक वाहनों की कतार लग गई। जाम को देख पुलिस ने एक घंटे तक बिना टोल दिए वाहनों को पास कराया। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। डीसीपी वरुणा ने भी मौके पर पहुंचकर सीसी कैमरे को खंगाला।

यह है पूरा मामला

गाजीपुर के शादियाबाद लखनपुर निवासी रामाशीष राजभर परिवार के साथ दो वाहनों से मार्कंडेय महादेव मंदिर दर्शन करने आए थे। शाम को लौटते समय टोल प्लाजा पर कर्मियों से कहासुनी हो गई।

गाड़ी रोक दी गई और कार सवार युवकों और टोल कर्मियों में नोकझोंक शुरू हो गई। उधर, टोला प्लाजा कर्मियों में रजनीकांत यादव (25), विनय चौहान, सूरज वर्मा, अंकित सिंह, सूरज कुमार समेत अन्य को चोटें आई हैं।

डीसीपी वरूणा, एसीपी सारनाथ, चौबेपुर, चोलापुर, सारनाथ थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर में उपचार कराया गया। टोल प्लाजा के प्रबंधक अनुराग चौहान ने बताया कि टोल टैक्स मांगने पर वाहन सवारों ने टोल कर्मियों पर हमला कर बॉक्स, केबिन क्षतिग्रस्त कर दिया। कर्मचारियों से नकदी भी छीन ली।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *