मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के गांगेवीर स्थित मैरेज हॉल और रेस्टोरेंट में शुक्रवार की सुबह नौ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें सात लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम की सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया। गांगेवीर में मधुबन-दुबारी मार्ग पर मैरेज हॉल है। उसी में रेस्टोरेंट भी संचालित था।
शुक्रवार की सुबह नौ बजे मैरेज हॉल में लगी टेंट में आग लग गई। वहां काम करने वाले लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। ऊंची लपटें उठती देख स्थानीय लोग वहां पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद भी आग ने रेस्टोरेंट को भी अपनी जद ले लिया। पूरा मैरेज हॉल और रेस्टोरेंट धूं धूं कर जलने लगा।
रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारियों ने सक्रियता दिखाते हुए सिलेंडर बाहर निकाल दिया था, जिससे वहां बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम और मधुबन थाना प्रभारी रविंद्रनाथ राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।