बलिया में हुआ बड़ा हादसा पिकअप-मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की गई जान पुलिस जांच में जूटी।

SHARE NEWS

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के नगरा-बेल्थरा मार्ग के पडरी मोड़ के समीप बुधवार की शाम पेट्रोल पंप के सामने बाइक तथा पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के रेफर कर दिया।

उभांव थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर (समस्तीपुर) निवासी संतोष गोंड़ (30) तथा राजपुर गांव निवासी सुनील गोंड़ (25) बाइक से नगरा किसी काम से आए हुए थे। इसी बीच, 4 बजे घर लौटते समय नगरा बेल्थरा मार्ग के पड़री मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के सामने बेल्थरारोड के तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से नगरा के तरफ से जा रही बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

तथा सुनील घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। इस बीच, मौका देखकर पिकअप चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *