वाराणसी स्थित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान के गेट पर सोये हुए एक युवक को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया।
हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर चेतगंज थाने की पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में साफ-सफाई का काम कराने वाली एजेंसी में मुन्ना संविदा पर सफाई कर्मी का काम करता है।
मुन्ना संस्कृत यूनिवर्सिटी में ही परिवार के साथ रहता है। मुन्ना का बेटा सूरज (18) संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान के गेट पर सोया हुआ था। गुरुवार की भोर एक तेज रफ्तार वाहन ने सूरज को कुचल दिया।
इस संबंध में इंस्पेक्टर चेतगंज डॉ. आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर आरोपी चालक और वाहन को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।