उत्तर प्रदेश के बरेली में सायमा नाम की युवती ने प्यार की खातिर अपना धर्म परिवर्तन कर लिया। सायमा ने हिंदू परंपरा के अनुसार अपने प्रेमी आकाश संग सात फेरे लिए। बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में सोमवार को आचार्य केके शंखधार ने दोनों की शादी कराई।
सायमा की तरह ही बहेड़ी क्षेत्र निवासी हिना बी की प्रेम कहानी है। हिना बी अपने प्रेमी से शादी करने के लिए आकांक्षा बन गई। प्रेम विवाह के बाद सायमा और हिना बी ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है।
इसमें किसी की जोर जबरदस्ती नहीं है और न ही किसी ने कोई प्रलोभन दिया है। दोनों ने अपने परिवारवालों से जान का खतरा भी जताया है। नवाबगंज के रिछोला किफायतुल्ला गांव की 25 वर्षीय सायमा ने बताया कि उसने इंटर तक पढ़ाई की है। डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात हाफिजगंज की नई बस्ती निवासी आकाश से हुई।
सायमा और आकाश में पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया। सायमा ने आकाश से शादी करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन प्यार के बीच मजहब की दीवार आड़े आ गई। घरवाले शादी कराने के लिए तैयार नहीं हुए। सायमा ने अपना घर छोड़ दिया और प्रेमी के साथ बरेली आ गई।
यहां उसने आचार्य केके शंखधार के समक्ष हिंदू धर्म में आस्था व्यक्त की। सायमा ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम सोनी रख लिया। आचार्य केके शंखधार ने हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करा दी। सायमा ने एसएसपी के नाम पत्र देकर ऑनर किलिंग की आशंका जताई है। उसने बताया कि घरवाले उसकी शादी से नाराज हैं।
धमकी दे रहे हैं। सायमा की तरह ही बहेड़ी के गांव रजपुरा निवासी हिना बी ने अगस्त्य मुनि आश्रम में आचार्य केके शंखधार के समक्ष हिंदू धर्म ग्रहण कर लिया। उसने गांव निवासी अपने प्रेमी आकाश के साथ शादी कर ली।