दिन में ऑटो और मोपेड से बंद मकानों की रेकी कर रात में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को लालपुर पांडेयपुर और चोलापुर थाने की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
तीनों की पहचान चंदौली के मुगलसराय थाने के व्यासपुर साहूपुरी के राजू दास, हीरामनपुर के बबलू राजभर और हरसौस के रामसागर उर्फ अभिषेक कुमार के रूप में हुई है।
तीनों के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने बताया कि लालपुर-पांडेयपुर थानाध्यक्ष राजकुमार और चोलापुर थाने के दरोगा प्रशांत पांडेय की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
तीनों के पास से सोने का एक हार, पांच अंगूठी, दो बाली, चार टप्स, एक चेन व एक मंगलसूत्र, आठ बिछिया, 10 पायल, 23200 रुपये, दो तमंचा व दो कारतूस, एक ऑटो और एक मोपेड बरामद हुई है। डीसीपी वरुणा जोन ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।