यूपी के हमीरपुर मार्ग पर दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर दो युवक की मृत्यु एक की हालत गंभीर

SHARE NEWS

यूपी के राठ हमीरपुर मार्ग के स्वासा बुजुर्ग रोड पर बाइकों की आसने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को छानी सीएचसी भेजा वहां से जिला अस्पताल भिजवाया है।

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। एक गंभीर घायल को कानपुर रेफर किया गया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है।

शनिवार देर शाम ललपुरा थाना क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग रोड पर जनपद कानपुर के लाल बंग्ला निवासी शुभम हजारिया (24) पुत्र साजन, साथी जनपद बांदा के रिहुटा पैलानी निवासी विमल (25) पुत्र देशराज रिश्तेदारी में रुरीपारा गांव जा रहे थे। सामने से आ रही बाइक सवार निवादा गांव निवासी जीतू जोशी (35) पुत्र वृंदावन जो नवेली पावर प्लांट से काम करके लौट रहा था जिसकी आमने सामने भिड़ंत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से जिला सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां डॉक्टर विपिन राजपूत ने विमल और जीतू जोशी को मृत घोषित कर दिया।शुभम हजारिया और विमल रिश्तेदारी में रुरीपारा गांव जा रहे थे।

दूसरी बाइक से जा रहा शुभम का भतीजा अर्जुन पुत्र संजय निवासी लाल बंगला निवासी और दीपक निवासी रुरीपारा बाइक आगे निकल गए थे। जब देर वह लोग नहीं लौटे तो वह वापस आए। सीओ राजेश कमल ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक शराब के नशे में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *