फूलपुर थाना क्षेत्र के पिण्डरा जौनपुर मुख्य मार्ग पर पिण्डरा बाजार के समीप स्थित पावर हाउस के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बाइक से जा रहे पति-पत्नी और 3 वर्ष के भतीजे को विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने रांग साइड जाकर बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक से गिरी महिला ट्रक की चपेट में आ गई तथा उसका पति और भतीजा दूर छिटककर गिर गये और बाल-बाल बच गये।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रक की तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार पिण्डरा बाजार निवासी दिनेश चौरसिया अपनी पत्नी वंदना (35) और 3 वर्षीय भाई के लड़के को साथ लेकर मोटरसाइकिल से पावर हाउस पर बिजली का बिल जमा करने जा रहा था कि यह घटना घटित हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका को एक छह वर्षीय पुत्र है।